उत्कृष्ण कार्य के लिए घोसी तहसील लेखपाल को डीएम ने किया सम्मानित
घोसी तहसील के लेखपाल अरविंद कुमार पांडे को उनके बेहतरीन काम के लिए मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने सम्मानित किया है…जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने उन्हें राजस्व संहिता की धारा-116 के वादों के निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया…लेखपाल पाण्डेय ने धारा-116 के मामलों में पक्षों के बीच आपसी सहमति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में आयोजित एक समारोह में उन्हें सम्मानित किया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद अरविंद पांडे ने कहा कि ईमानदारी और निष्ठा से किए गए काम की सराहना मिलने से कार्य करने का उत्साह बढ़ता है। उन्होंने आशा जताई कि यह सम्मान अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित करेगा।