DCSK के छात्र नेताओ ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मऊ। डी०सी०एस०के० पीजी कॉलेज में प्रवेश को लेकर ए०बी०वी०पी० के कार्यकर्ता व छात्र नेता शुभम गुप्ता मोदी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, सत्र 2023-24 में मऊ जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय डीसीएसके पीजी कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है जिसमे कॉलेज के प्राचार्य प्रो० डॉ० शर्वेश पांडेय द्वारा दिनांक 20 मई 2023 से ही प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। एन० ई० पी० (न्यू एजुकेशन पॉलिसी) नियम द्वारा प्रारंभ शिक्षा नीति के तहत ग्रेजुएशन बी०ए०, बी०कॉम०, बी०एस०सी० मैथ में पहले आओ पहले पाओ के तहत सीट भरने तक डायरेक्ट एडमिशन हो रहा है तथा बी०एस०सी० बायोलॉजी में इंट्रेंस बेस पर एडमिशन होगा। छात्र नेता शुभम गुप्ता मोदी 9889312664 ओमकार सिंह 6306856118, अविनाश गुप्ता 9792605368, अमित कुमार गुप्ता 8787064744 आदि छात्र नेताओ ने MAY I HELP YOU डेस्क लगाकर हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। डीसीएसके पीजी कॉलेज में एडमिशन लेने या कॉलेज संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप सभी इन दिए गए हेल्प लाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। महाविद्यालय में एडमिशन तेजी से हो रहा है पहले आओ पहले पाओ के कारण आप प्रवेश लेने में देर करने पर आप एडमिशन से वंचित हो सकते हैं। और अधिक जानकारी हेतु आप छात्र नेताओ से संपर्क कर सकते हैं।