दिशा आईटीआई में 172 छात्रों को टेबलेट मिला, सभी के चेहरे खिले
मधुबन ।नगर पंचायत स्थित दिशा आईटीआई खीरी कोठा मधुबन मऊ मे 172 छात्रों को टेबलेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुबन विधानसभा के विधायक रामविलास चौहान के प्रतिनिधि शिवानंद मल्ल, विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार मिश्र( वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता) द्वारा छात्रों को टेबलेट वितरित किया गया। प्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि टेबलेट का उपयोग और दूरप्रयोग आपके हाथ में है अगर आप सदुपयोग करते हैं तो आपके भविष्य के लिए ठीक होगा अगर दूरप्रयोग करते हैं तो ठीक नहीं होगा। वही अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस यशस्वी योजना का लाभ उठाने की आवश्यकता है । विद्यालय के प्रबंधक डॉ प्रेम भूषण पांडेय ने कहा कि इस टेबलेट का उपयोग कर आप अपनेcbt परीक्षा के साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भी इसका उपयोग कर सकते हैं सारी परीक्षाएं कंप्यूटर बेस हो गई। इस अवसर पर राहुल दिक्षित,अखिलेश कुमार मल्ल, हरिमोहन सिंह सभासद, नरेंद्र कुमार पांडे संदीप ,अमरेश ,बबलू, नीरज दिलीप गुप्ता, रामाशीष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।