दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लांच किया रोजगार बाजार पोर्टल
(अभिनव कुमार गुप्ता)

दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोजगार बाजार नाम से एक नया पोर्टल लांच किया है। इस वेबसाइट पर युवा अपने पसंद की नौकरी तो व्यापारी अपने पसंद के कर्मचारी पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस माध्यम से जॉब मार्केट के साथ अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। कहा कि दिल्ली में नौकरी ढूंढने वाले और नौकरी देने वाले दोनों लोग मौजूद हैं इसलिए रोजगार बाजार www.jobs.delhi.gov.in पोर्टल मील का पत्थर साबित होगा। श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता जिस प्रकार से एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, वह इस देश के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को भी धीरे-धीरे खड़ा करना है लॉकडाउन में काफी कुछ नुकसान हुआ है बहुत से लोगों का रोजगार चला गया है, अब हमें मिलकर लोगों के लिए रोजगार का बंदोबस्त करना है। अब अनलाकिंग के बाद व्यवसाय खुलने लगे हैं तो लोगों को काम करने वालों की तलाश है। ऐसे में इस वेबसाइट को लांच करने का एकमात्र उद्देश्य दिल्ली की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाना है एवं लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराना है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की इस पहल की दिल्ली में काफी स्वागत किया जा रहा है वही दिल्ली से लॉकडाउन में दिल्ली छोड़ कर यूपी बिहार या अन्य प्रांतों में आने वाले युवाओं के लिए पुनः दिल्ली लौटकर रोजगार से जुड़ने का अवसर है लोग उनके इस पहल का स्वागत कर रहे हैं।

