उत्तर प्रदेश

“स्वामी” के बाद “दारा” ने भाजपा छोड़ा

#Dara singh Chauhan

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक और झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब मऊ जनपद के मधुबन विधानसभा से विधायक उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं, किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है.

दारा सिंह चौहान ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में वन पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्तु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद दारा ने सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की, सपा मुखिया ने ट्वीट कर कहा कि ‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी दारा सिंह चौहान का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँग। भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान ~ सबको स्थान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *