वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ ने नई दिल्ली को 18 रनों से दी मात
मऊ। साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अद्रा इंजिनियरिंग ग्राउंड पर चल रहे 7 वीं डी आर एम कप 2025 में बुधवार का लीग मैच वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ और अस्तित्व क्रिकेट अकेडमी नई दिल्ली के बीच खेला गया मऊ के कप्तान अखिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया शुरुआत अच्छी रही परन्तु वीभव कुशवाहा 37 ने दी परन्तु नियमित अंतराल पर विकेट गिरता चला गया कप्तान अखिल 42,रवि 12 और वीभव के और कुलदीप कृष्णा 13 आलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके दिल्ली की तरफ से विवेक, अंश, आयुष कृष को 2- 2 विकेट वही रोबिन को 1 विकेट मिला 137 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम का शुरुआत बेहद खराब रही 18 पर 3 विकेट गिरा उसके बाद अंश 48,विवेक पूरी 30,हर्ष 11 रन के बाद कोई बल्लेबाज नहीं चला और 18 रन से हार का सामना करना पड़ा वेदांत क्रिकेट क्लब की तरफ से राहुल यादव और अभिषेक अहीर को 2 – 2 विकेट तो वही वीभव, प्रवीण, कुलदीपऔर रवि को 1- 1 विकेट मिला हर्फ़नमौला प्रदर्शन करने वाले विभव को मैन ऑफ़ द मैच रहे इस अवसर पर अशोक यादव जी, मेराज खान, कोच सुन्दरम दुबे मऊ, कोच अमित दिल्ली, शौजेब खान के साथ रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे कल वेदांत क्रिकेट क्लब का मुकाबला वाई बी सी ए ग्रेटर नोएडा से खेलेगी।