गुप्ता सर्जिकल मऊ के चिकित्सकों ने 100 ज़रूरतमंद को दिया कंबल
मऊ। गुप्ता सर्जिकल मऊ व यूपी चैप्टर एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स के सहयोग से जरूरतमंद 100 लोगों के बीच कंबल वितरित करके ऐसे ज़रूरतमंद लोगों के दिल को छू लेने वाली सामाजिक पहल की। सामुदायिक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कठोर सर्दियों के महीनों के दौरान गर्मी और आराम प्रदान करना था।
पूर्वांचल के प्रमुख सर्जन डॉ. पी.एल. गुप्ता ने ऐसे प्रयासों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के रूप में, हम अस्पताल की दीवारों से परे देखभाल का विस्तार करने और वंचितों तक पहुँचने में विश्वास करते हैं।”
इस पहल को स्थानीय समुदाय ने खूब सराहा और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अस्पताल की प्रतिबद्धता को उजागर किया। ऐसे प्रयास सद्भावना को बढ़ावा देने और कम भाग्यशाली लोगों का समर्थन करने में स्वास्थ्य सेवा संस्थानों की भूमिका को रेखांकित करते हैं।
युवा सर्जन डॉ. अभिषेक गुप्ता ने कहा कि गुप्ता सर्जिकल सदैव यूपी चैप्टर एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स के सहयोग व दिशा निर्देश में सामाजिक सरोकारों से जुड़ा ऐसा कार्य करता रहेगा। उन्होंने सभी ज़रूरतमंदों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की तथा कहा सर्दी के मौसम में सदैव बच कर रहें।