जानिए उत्तर प्रदेश का पूरा Corna अपडेट
●कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 18.5%,
● 21-40 आयु वर्ग के 47.3%, 41-60 आयु वर्ग के 24.7%
●और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की संख्या 9.4% है.
●इसमें 78% पुरूष जबकि 22% महिलाएं कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी हैं.
●प्रदेश में अब प्रतिदिन 2,000 से अधिक सैम्पल टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक 28,447 लोगों के सैम्पल टेस्ट किए गए, जिसमें से 27,363 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
●1,050 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में तथा 10,234 लोगों को फैसिलिटी क्वारन्टाइन में रखा गया है.
●प्रदेश के 49 जिलों से अब तक 1,084 कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से 108 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। प्रदेश में 15 टेस्टिंग लैब क्रियाशील हैं.
●डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 21,827 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 50,810 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं.
●’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के अन्तर्गत प्रदेश में प्रचलित कुल 3,55,27,928 राशन कार्डों के सापेक्ष 2,74,03,022 कार्डों पर 5,75,416.715 मी.टन खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया गया.
●प्रदेश में 795 सरकारी तथा 1,303 स्वैच्छिक कम्युनिटी किचन के माध्यम से 12,78,300 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किए गए हैं.
●@CMHelpline-1076 के माध्यम से 1,54,784 शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया गया है.
●जिसमें 1,06,242 खाना, दूध, सब्जी/राशन उपलब्ध न होने सम्बन्धी शिकायतों तथा 770 स्थानीय दवा की दुकानों पर दवाएं उपलब्ध न होने सम्बन्धी शिकायतों तथा 1,082 सूचीबद्ध आवश्यक सेवाओं को रोके जाने सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित समाधान कराया गया.
●कोरोना के संदिग्ध पीड़ितों की पहचान, काउंसलिंग व चिकित्सीय सुविधा की भी व्यवस्था की गयी है। ऑनलाइन डैशबोर्ड के माध्यम से कुल 46,404 संदिग्ध पीड़ित कॉलरों के सम्बन्ध में सूचना इकठ्ठा की गयी है.
●प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 403 मामलों को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है, जो जांच के बाद कार्यवाही सुनिश्चित करेगा.
ये जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करीब 20 घंटे पहले जारी की गई थी। हम आपको आगे भी अपडेट करेंगे।

