चर्चा में

मंडराने लगा है कोरोना के तीसरी लहर का खतरा- विशेषज्ञ

अगर इसी तरह एक साथ कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. तो वो दिन दूर नहीं जब देश कोरोना के तीसरी लहर का सामना करता नजर आएगा.

पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना महामारी के मामले बढ़ने लगे हैं. लेकिन जहां कोरोना के मामले कम हो रहे हैं वहां फिर से लोग कोरोना सतर्कता नियमों को लेकर लापरवाहियां देखने को मिल रही हैं।

जिसे लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं और उनका कहना है कि कोरोना वायरस भीड़ के बीच फिर से ताकतवर हो रहा है. इसलिए वक्त रहते ही लोगों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो एक बार फिर से खतरा बढ़ सकता है. जो पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.

जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहारिया ने अपने ताजा बयान में कहा है कि राजधानी दिल्ली में पहले से ही कोविड नियमों को लेकर अलग रणनीति दिखाई दे रही है, एक साथ सबकुछ छूट देना काफी खतरनाक हो सकता था जिसके परिणाम अभी देखने को मिल रहे हैं। 

वो बताते हैं कि सब कुछ खुल गया है.

जिसके बाद लगभग हर जगहों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है और लोग कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं। जिसका खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ सकता है, जब तक दिल्ली में 60 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक कोरोना सतर्कता नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *