अपना जिला

10 दिनों से जले विद्युत ट्रांसफार्मर को नहीं बदलने पर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

( पवन कुमार पाण्डेय )
मधुबन । तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बहरामपुर में प्राथमिक विद्यालय के पास लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर पिछले 10 दिनों से जला पड़ा है जिससे वर्तमान में 50 से अधिक घरों के लोग अंधेरे में हैं, बावजूद इसके विभाग द्वारा जले ट्रांसफार्मर को बदलने की कोई कवायद नहीं की जा रही है । इस उमस भरी गर्मी में पिछले दस दिनों से बेहाल लोगों का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया और ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि तत्काल बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो फिर यह लोग सडक पर उतर कर प्रदर्शन एंव चक्का जाम के लिये बाध्य होंगे ।

लाल मोहम्मद, केशो ठाकुर, शिव कुमार, कमरुद्दीन, अख्तर अली, राम मिलन आदि का आरोप था कि यहाँ लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर हर 20-25 दिन में जल जता है क्योंकि इससे करीब 50 घरों को विद्युत सप्लाई होती है जबकि इस ट्रांसफार्मर की क्षमता आधी है । ऐसे में यहाँ अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है फिर भी विभाग इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा । एक बार ट्रांसफार्मर जलने पर उसे बदलने में 10 से 12 दिन लग जाते हैं । ऐसे में हम सब बिजली का बिल तो पुरे महीना का देते हैं मगर बिजली आधी ही मिलती है । वर्तमान में जले ट्रांसफार्मर की शिकायत ग्रामीणों द्वारा 1912 के हेल्पलाइन पर कर दी गयी है बावजूद इसके अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *