CO के स्टेनो ने आफिस में एसी लगाने के लिए पैसा मांगा, SP ने किया निलंबित
मऊ पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य द्वारा मधुबन के क्षेत्राधिकारी के आशुलिपिक (स्टेनों) दिनेश कुमार तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त आशुलिपिक द्वारा रणजीत सिंह निवासी अईलख थाना हलधरपुर और विपक्षी जगजीवन राम निवासी अईलख थाना हलधरपुर के मध्य रास्ते का विवाद चल रहा था जिसके सम्बन्ध में दूसरे के प्रार्थना पत्रों की जांच क्षेत्राधिकारी मधुबन द्वारा की जा रही थी। उक्त आशुलिपिक द्वारा प्रकरण को शांत कराये जाने एवं क्षेत्राधिकारी मधुबन कार्यालय में एसी लगाये जाने के नाम पर 50 हजार रूपये की मांग की गई थी।

