चिरैयाकोट में पीस कमेटी कि बैठक सम्पन्न
चिरैयाकोट/मऊ। स्थानीय थाना प्रागंण मे मंगलवार को आगामी पर्व दुर्गा पूजा,दशहरा और मेला कि सुरक्षा को लेकर थाना योगेश यादव के अध्यक्षता मे पीस कमेटी कि बैठक हुई।जिसे सम्बोधित करते हुए थाना इंजार्च ने कहा कि पर्व आयोजन के दौरान डीजे आदि ध्वनि विस्तारक यंत्रो कि कम संख्या चार लेयर से अधिक नही होना चाहिए। जिसकी आवाज भी धीमी होनी चाहिए ।जिससे किसी को समस्या न हो सके।
थानाध्यक्ष ने कहा कि बीना परमीशन के कोई भी ध्वनि विस्तारक यंत्र नही बजेगा।तथा डीजे का मुकाबला आदि मुहम्मदाबाद रोड.पर बाजार से बाहर दो घण्टा और राशेपुर रोड पर बड़हल पुलिया चट्टी से आगे सिर्फ आधा घण्टा हि होना चाहिए।पुजा और मेला पुरानी पंरम्परा के तहत मनाये।कोई नया कार्य नही होना चाहिए।
जबकि अपराध निरिक्षक महेन्द्र यादव ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था मे मुस्तैद रहेगी।दुर्गा पूजा स्थलों पर अनावश्यक भीड़ न हो।सभी पूजा समीतियां पण्डाल कि रखवाली स्वयं करें।तथा आग बुझाने के लिये पण्डालों मे बालु आदि का आवश्यक इंतजाम रखें।प्रशासन हर सम्भव सहयोग मे तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष योगेश यादव,अपराध निरिक्षण महेन्द्र यादव सहित नौमी गुप्ता, यशवंत पांडेय, यशवन्त उपाध्याय, संदीप मद्धेशिया आकाश वर्मा, विशाल वर्मा, राजेश पांडेय, सरवन मद्धेशिया, आशीष जयसवाल, मोनू जयसवाल, आशीष वर्मा, सूरज मद्धेशिया, अमित वर्मा आदि सहित दुर्गा पूजा समिति के लोग उपस्थित थे।