महंत नृत्य गोपाल दास पूरी तरह स्वस्थ, अफ़वाह न फैलाएं
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महंत नृत्य गोपाल दास पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की अफ़वाह फैलाई जा रही है जो झूठ है। संस्था के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास पूरी तरह स्वस्थ हैं। वे अपने अयोध्या स्थित मणिराज छावनी निवास स्थान पर हैं। एक अक्टूबर को महाराज जी के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक ख़बरें फैलायी जा रही है जो चिंता का कारण है।
श्री राय ने कहा कि कृपया इस प्रकार की ख़बरें न फैलाए न ही इस पर ध्यान दें। कृपया सिर्फ़ अधिकृत स्रोतों पर ही भरोसा करें। सभी का दायित्व है कि वह अफ़वाह न फैलाएं तथा शान्ति एवं सद्भाव बनाए रखें।
वहीं उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने महंत नृत्य गोपाल दास जी के स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफ़वाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि महाराज जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। श्री दास ने कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों पर यकीन न करें। वो पूरी तरह स्वस्थ हैं।