नहीं दिया बुलेट तो विवाहिता को किया प्रताड़ित, मुक़दमा दर्ज
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय थाना क्षेत्र के बखरिया निवासी स्नेहा पुत्री ओमप्रकाश तिवारी ने मऊ निवासी ससुराल जनों पर दहेज में बुलेट के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है । इस मामलें में पुलिस पति सहित चार ससुराल जनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
स्नेहा पुत्री ओमप्रकाश तिवारी की शादी 26 जनवरी 2023 को मऊ निवासी आकेश पांडेय के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चला ।इसके उपरांत पति, सास, ससुर और ननद द्वारा दहेज में बुलेट की मांग किया जाने लगा । जब विवाहिता इसका विरोध करती तो सभी मिलकर इसे मारपीट कर प्रताड़ित करतें । इससे क्षुब्ध हो कर विवाहिता ने पुलिस से शिकायत किया ।इस मामलें में चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी रही ।