रामगोविंद डेयरी परसूपुर पर विजिलेंस का छापा
0 विद्युत विभाग के 1 अवर अभियंता और दो संविदा लाइनमैन के रहमोकरम से हो रही थी विद्युत आपुर्ति
0 अधीक्षण अभियंता ने तीनों कर्मियों को किया निलंबित
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसूपुर में विद्युत विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए विभाग के 3 कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसमें एक अवर अभियंता और दो संविदा पर कार्यरत लाइनमैन शामिल है। यह कार्यवाही विजिलेंस विभाग द्वारा छापामारी के बाद प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार द्वारा की गयी। विभाग के इस कार्रवाई से जहाँ आम जनता काफी ख़ुश दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ विद्युत कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में मधुबन के रौजा स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियंता प्रेमचंद एवं संविदा लाइनमैन धर्मेन्द्र व अशोक शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों द्वारा रामगोविन्द डेयरी परसूपुर में अवैधानिक रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। शिकायत पर बीते दिनों विजिलेंस की टीम ने यहां छापेमारी की थी। जाँच में आरोप सही पाए गए थे। जिसके बाद विजिलेंस टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता कार्यालय आजमगढ़ को प्रेषित की गई। उसी रिपोर्ट के आधार पर मांगलवार को तीनों विद्युत कर्मियों पर निलंबन की कार्यवाही की गयी।
इस सम्बन्ध में अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि विजिलेंस विभाग द्वारा की गई छापेमारी में मौके पर चोरी से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था। जाँच में सम्बंधित विद्युत उपकेंद्र के विद्युत कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध पायी गयी। 33/11 केवी रौजा विद्युत उपकेंद्र से समृद्ध तीनों विद्युत कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यदि कहीं भी कोई चोरी से विद्युत का उपयोग करते हुए पाया गया तो विभाग सम्बंधित के खिलाफ शख्त कार्यवाही करेगा।