वध के लिए ले जा रहे गौवंश के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय थाना क्षेत्र के सुग्गी चौरी में वाहन चेकिंग के दौरान बध के लिए ले जा रहें एक गोवंश को बरामद करतें हुए पुलिस दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया ।उपनिरीक्षक नितेश कुमार कांस्टेबल शमशेर बहादुर और बृजेश पांडेय के साथ सुग्गीचौरी तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहें थे ।तभी एक पिकअप पर एक गौवंश को लाद कर दो लोग आते दिखाई दिये । जो पुलिस को देख पिकअप को तेज गति से पुलिस के बैरिकेटिंग को तोड़कर भागने का प्रयास किया । लेकिन पशु तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकें । सक्रियता के साथ पुलिस पिकअप सहित दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । तथा तलाशी लिया तो पिकअप में वध के लिए ले जा रहे एक गाय और दो मोबाइल को बरामद किया । पूछताछ में पशु तस्करों ने अपना नाम उसरी थाना सिकन्दरपुर निवासी रविशंकर यादव और हरनाटार थाना सिकन्दरपुर निवासी राहुल यादव बताया । पुलिस दोनों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चालान कर दिया ।