केशव का घोसी लोकसभा में कमल खिलाने की अपील, कहा तभी यूपी में 80 सीटों पर जीत का संकल्प होगा पूरा
0 गरीबों के लिए सरकार समर्पित, घोसी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने की की अपील
मऊ। केंद्र में भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को जनपद के कोपागंज के एक इंटर कॉलेज में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के केंद्र में 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। पूर्व की सरकारों में ऐसा संभव नहीं हो पाता था ।उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से घोसी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। साथ ही पूरे प्रदेश की 80 लोकसभा सीट जीतने का संकल्प भी दोहराया।
कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर प्रहार किया। बसपा के सुप्रीमो मायावती पर वोट बेचने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि सपा के मुखिया गुंडों के सरदार हो सकते हैं लेकिन गरीबों के मसीहा नहीं हो सकते हैं।
कोर्ट में हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपराधियों को नियम संगत फांसी तथा आजीवन कारावास के लिए प्रतिबद्ध है।
आज हमारा शासन मजबूत है, जब हमारे ऊपर हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कार्य किया। 2024 में हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतकर केंद्र में सरकार बनाएंगे। हमारा देश पाकिस्तान में घुसकर मार सकता है तो आतंकवाद की फैक्ट्री पैदा करने वाली पाकिस्तान के अंदर भी घुसकर मार सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि पहले कि सरकार सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए छूट नहीं देती थी, और आज यह समय आ गया है कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि पहली गोली मत चलाओ लेकिन अगर दुश्मन की तरफ से गोली आती है तो उसका जवाब गोले से दो। भारतीय सेना इसी तरह से जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहती है। अपने संबोधन में उन्होंने समस्त विपक्षी पार्टियों को एक ही थैली के चट्टे बट्टे कहा। साथ ही इनके झूठे वादों से सजग रहते हुए भाजपा प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में जिताने की अपील की।
माननीय उपमुख्यमंत्री के संबोधन के पूर्व माननीय नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री अनिल राजभर जी ने भी सभा को संबोधित किया।अपने संबोधन में माननीय मंत्री एके शर्मा जी ने जनपद वासियों से सजग रहते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।साथ ही पूर्वांचल के पिछड़ेपन को पूर्व की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। सभा को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री अनिल राजभर जी ने सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से चर्चा करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में घोसी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की, जिससे प्रदेश के सभी 80 सीटों पर जीत के संकल्प को पूरा किया जा सके।