अपना जिला

यह घर आपके बेहतर भविष्य का नया आधार है : नूपुर

मऊ। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत परदहा ब्लॉक के सभागार में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित दिया गया।
लाभार्थियों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा की जिन लोगों को अपने सपनों का पक्का मकान मिला है उन्हें बधाई देती हूं यह घर आपके बेहतर भविष्य का नया आधार है। यहां से आप अपने नए जीवन की शुरुआत करें और परिवार को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएं। ऐसे परिवार आगे बढ़ेंगे तो देश व प्रदेश आगे बढेगा। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत बने मकानों में शौचालय, नल से जल, गैस एवं बिजली कनेक्शन जैसी सुविधाओं के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।
केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार जनहितकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।
अब प्रदेश में गरीबों को खुले आसमान में अपने कुटुंब के साथ नही रहना पड़ेगा। हर गरीब का अपना पक्का घर होगा जिसमे वो अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहेगा।

जिलाध्यक्ष ने कहा की हर व्यक्ति की इच्छा होती है उसका अपना घर हो और उसके बच्चों का जीवन खुशहाल हो। सरकार का प्रयास है कि ऐसे लोगों की हर संभव मदद की जाए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद को अपना घर देना भी गरीबी से निकालने की पहली सीढ़ी है इसलिए अंत्योदय अभियान में सबसे गरीब व्यक्ति का उत्थान करना सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में सरकार प्रदेश के हर गरीब का अपना घर बनवाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकार सरिता गुप्ता, रामाश्रय मौर्य कृष्ण कांत राय संजय मौर्य मयंक मद्धेशिया अवधेश सोनकर आकाश मल्ल एवं अन्य सैकड़ों लोग व लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *