उत्तर प्रदेश

युवक के जेल में आत्महत्या की खबर से परिजनों में रोष, शव लेने से इंकार

विजय मद्धेशिया…

बलिया: मऊ जेल में बेल्थरारोड के युवक के आत्महत्या के बाद परिजनों ने शव लेने से किया इंकार कर दिया है। रविवार को परिजनों ने युवक पर छेड़खानी, अपहरण एवं दुष्कर्म के फर्जी मुकदमा में जेल भेजने का आरोप लगाया और शव लेने मऊ जाने से इंकार कर दिया। जिससे प्रशासनिक अमला में हड़कंप मच गया है। जबकि मृतक के गांव उभांव थाना के खैरा में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है। परिजनों के मान मनव्वल में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मुकेश यादव ने गांव के ही जिस लड़की से प्रेम किया, वह आधार कार्ड के अनुसार बालिग है। बावजूद पुलिस ने पाक्सो के तहत जेल भेज दिया। जबकि उसकी प्रेमिका लगातार युवक के घर ही रह रही थी। ऐसे में युवक के जेल जाने एवं मौत के बाद युवती के परवरिश की जिम्मेदारी कौन लेगा। साथ ही फर्जी मुकदमा में युवक को जेल भेजने के लिए जिम्मेदार कौन है। इन्ही सब बातों को लेकर गांव में तनाव जारी है।

मऊ जेल में प्रेमी ने लगाई फांसी, बेल्थरारोड में गर्भवती प्रेमिका की बिगड़ी तबीयत

बलिया: नाबालिग प्रेमिका को अपहरण करने में मामले में मऊ जेल में बंद बेल्थरारोड के प्रेमी युवक मुकेश यादव 20 वर्ष ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही शनिवार की रात में गर्भवती प्रेमिका की हालत बिगड़ गई। जिसे तत्काल उपचार के लिए सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार गर्भवती युवती की हालत नाजुक है। इधर युवक द्वारा जेल में आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही युवक के परिजनों एवं उसके गांव खैरा में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण तत्काल उभांव थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने परिजनों को जेल में हुई घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि युवक ने मऊ जेल के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *