रचनाकार

गीत : स्वप्न का परिवेश गढ़ दो

@ डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय…

मौन करुणा के इशारे
में लिखा सन्देश पढ़ दो
स्वप्न में आया हुआ जो
वह नया परिवेश गढ़ दो

मील के पत्थर लिखे हैं
काल ने ख़ुद लेखनी से
माप बाकी है न कोई
नियति की निज मापनी से

छोड़ दे जो रक्तपथ को
एक ऐसा देश गढ़ दो
स्वप्न में आया हुआ जो
वह नया परिवेश गढ़ दो

स्वार्थ-कुण्डों में बनी
आज-आहुति मानवी है
आचमन में ही चतुर्दिक
रक्त-पीती दानवी है

नेह- बूंदों से भरा बस
एक बादल ही पकड़ लो
स्वप्न में आया हुआ जो
वह नया परिवेश गढ़ दो

तृषित मन की कामना के
मोह- बन्धन खोलना है
उत्सर्ग की निज भावना
निर्लिप्त होकर तोलना है

भाग्यवादी- चक्षुओं को
कर्म पथ से ही जकड़ दो
स्वप्न में आया हुआ जो
वह नया परिवेश गढ़ दो

निवास…
पत्रकार भवन गंधियांव,
करछनाप्रयागराज, उ० प्र०
पिनकोड – 212301
मोबाइल 9935205341
वाट्सएप 8299280381

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *