पुण्य स्मरण

स्वर्गीय शिव शंकर सिंह की 41 वीं पुण्यतिथि पखवारा कार्यक्रम में बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन

रतनपुरा/ मऊ। पूर्वांचल के ग्रामीण अंचल में अनेक शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक एवं अनेकानेक सामाजिक एवं राजनीतिक पदों को सुशोभित करने वाले स्वर्गीय शिव शंकर सिंह वकील साहब की 41 वीं पुण्यतिथि पखवारा के क्रम में 22 सितंबर 2021 को दीपालय कन्वेंट स्कूल रतनपुरा में बौद्धिक संगोष्ठी आयोजित की गई जिस के मुख्य अतिथि जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा बिहार के पूर्व कुलपति डा. हरिकेश बहादुर सिंह ने कहा कि बाबू शिव शंकर सिंह युगपुरुष थे ऐसे महान कर्म योगी हमारे समाज में कभी-कभी पैदा होते हैं और समाज को नई दिशा देते हैं बाबू शिव शंकर सिंह ने विपरीत परिस्थिति में बड़ी मुश्किल से शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कराई उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान  विस्तार से चर्चा की श्रद्धांजलि सभा अध्यक्षता करते हुए दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संरक्षक व कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि बाबू शिव शंकर सिंह ने सभी धर्मों का मूल भाव अपना व्यक्तिगत कर्म समझे उन्होंने मानवता को दिशा देकर इस धरती पर इतिहास का निर्माण करने वाले समाज सेवा के अखंड व्रति थे उन्होंने कहा कि सहकार’ सरकार’ एवं ‘स्वकार’ एक ही सिक्के पहलु हैं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राणा प्रताप सिंह ने कहा कि शिव शंकर सिंह जी का जीवन दर्शन वर्तमान समय के लिए प्रेरणादायक है उन्होंने पूर्वांचल के अति पिछड़े इलाके में शिक्षा और सहकारिता की क्रांति लाई वर्तमान समय में युवाओं के कार्यप्रणाली पर चिंता व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रविंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि स्वर्गीय शिव शंकर सिंह जी का जीवन त्याग और नैतिकता से परिपूर्ण आध्यात्मिक जीवन था उनकी करनी और कथनी मैं अंतर नहीं होता था सच्चे अर्थों में कर्मनिष्ठ क्रांतिवीर थे।
श्रद्धांजलि सभा को पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, नेहरू इंटरकॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राकेश सिंह, प्रसिद्ध कवि यशवंत सिंह, किसान नेता देवेंद्र मिश्रा, राम भजन पीजी कॉलेज के प्रबंधक रामप्यारे  सिंह, कार्यक्रम के संयोजक पीसीसी सदस्य युवा नेता माधवेंद्र बहादुर सिंह ने स्वर्गीय शिव शंकर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आए अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।
श्रद्धांजलि सभा को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रबंधक रमेश सिंह ने किया प्रधानाचार्य पंकज कुमार सिंह आए हुए अतिथियों का स्वागत किए एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रभु नाथ राजभर, महेंद्र यादव, जयंत सिंह, प्यारेलाल, शिक्षक नेता एवं प्रधानाचार्य राकेश सिंह, प्रधानाचार्य अजय राय, राजेश कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *