सफाई संविदा कर्मियों ने पालिका में काटा बवाल, किया विरोध प्रदर्शन

● चेयरमैन ने कहा राज्यवित्त का पेमेंट लेट आने की वजह से लेट होता है भुगतान
मऊ। नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन के संविदा पर तैनात सफाई कर्मियों ने बुधवार को नगर पालिका परिसर में जमकर हंगामा काटा और चेयरमैन, ईओ से लगायात अन्य अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ लापरवाही बरतने व समय से तनख्वाह न देने, का तथा पीएफ के पैसे को ना देने, पूरा तनख्वाह न देने का आरोप लगाया। बुधवार की सुबह से ही नगर पालिका में पालिका के संविदा कर्मी काफी संख्या में इकट्ठे हो गए और पालिका प्रशासन व चेयरमैन तैय्यब पालकी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। सफाई संविदा कर्मी चेयरमैन के कार्यालय में बात किए बात न बनी तो सैकड़ों की संख्या में परिसर में मौजूद कर्मी हंगामा कर नारेबाजी करने लगे।
इस मामले में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष तैय्यब पालकी का कहना है कि संविदा कर्मी का आरोप है कि 04 दिन का वेतन कम दिया जाता है, जबकि शासनादेश है कि चार दिन का अवकाश काटकर ही वेतन देना है। ऐसे में कर्मियों की यह मांग गलत है।
उन्होंने कहा कि राज्य वित्त के पैसे से संविदा कर्मियों का वेतन सेवा प्रदाता के माध्यम से दिया जाता है। चुकि राज्य वित्त से ही भुगतान
विलंब से मिलती है और मिलने के बाद तनख्वाह बनाया जाता जिससे भुगतान में देर हो जाता है। उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि जैसे राज्य वित्त से भुगतान आए, सेवा प्रदाता को भुगतान करने में कम समय लगे। पीएफ के मामले में कहे कि पीएफ बैंक में डाइरेक्ट जमा होता था। आईसीएस ने कहा पैसा हमें दिजीए मेरे द्वारा जाएगा। आईसीएस सभी भुगतान अपने पास ले रखा है। वे संविदा कर्मियों से आधार कार्ड मांग रहे। जैसे वे जमा करा देंगे उनका खाता सही हो जाएगा। पुराने पीएफ के खाते 2017-2018 में कुछ गड़बड़ी पूर्व में हुई है उसकी जांच चल रही है।