Uncategorized

पालिका में पालकी ने किया सिर्फ भ्रष्टाचार, अरशद का आरोपों का बौछार

मऊ। उत्तर प्रदेश के समस्त नगर निकायों के साथ-साथ नगर पालिका परिषद मऊ का कार्यकाल आज 5 जनवरी 2023 को समाप्त हुआ। कार्यकाल की समाप्ति के दौरान हैं समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल अपने ही पार्टी के नेता और पूर्व चेयरमैन तय्यब पालकी पर उन्हें कुर्सी से उतरते हैं जमकर आरोपों की बौछार लगा दी। अरशद जमाल ने कहा कि तय्यब पालकी ने विकास की कोई गाथा नहीं लिखी है, बल्कि नगर पालिका में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। ठेकेदारों का बकाया लगाकर एक साल से उनके भुगतान को लंबित करके चलते बने हैं। आइए खुद अरशद जमाल की जुबानी सिलसिलेवार सुनते हैं कि उन्होंने अपने पार्टी के सखा तय्यब पालकी पर क्या-क्या आरोप लगाए।

अरशद जमाल ने कहा…

नगरपालिका परिषद मऊनाथ भंजन का 05 जनवरी 2023 को कार्यकाल समाप्त हुआ। पूरे पांच वर्ष में केवल 9 बैठके बोर्ड की हुई, जबकि हर माह मीटिंग होनी चाहिए थी। विकास के नाम पर कुछ सड़को की मरम्मत तो हुई मगर कोई नया मार्ग या जल निकासी के लिए नया नाला नहीं बनाया गया। लाइट पर अनावश्यक धन खर्च किया गया। नई बस्तियों, दलित,राजभर, चौहान और यादव बस्तियों के इलावा मुस्लिम नई बस्तियों में कोई भी विकास नहीं कराया गया। सफाई का हाल खराब रहा, रघुनाथपुरा से लेकर कल्याणसागर होते हुए मुंशी पूरा तक जलनिकासी की व्यवस्था चौपट हुई। सभासदों के सुझावों को अनसुना किया गया। साबरी मस्जिद से दारुल ऑलूम की सड़क 2 साल से बन रही है मगर पूरी नहीं हुई। लॉकडाउन में घर से निकले नही, एनआरसी में खुद को बचाया और मेरे ऊपर मुकदमा कायम कराया। मेरी पत्नी शाहिना अरशद पर मुकदमा कराया, मेरे घर पर मुक्दमा कराया, नगरपालिका के 10 सभासदों पर मुकदमा कराया। नगरपालिका में भ्रष्टाचार बढ़ा। अधिकारियों और कर्मचारियों पर पूर्व पालिकाध्यक्ष तैय्यब पालकी का नियंत्रण देखने को नहीं मिला, जिसका नतीजा ये हुआ के कर्मचारी लापरवाह हो गए। शाहिना अरशद जमाल ने जब 2017 में पद छोड़ा था करोड़ों रुपए का बैलेंस था, किसी ठिकेदार का बकाया नही था, मगर आज जब पालकी साहब ने नगरपालिका छोड़ी है तो करोड़ों का कर्ज है, ठिकेदारों का एक एक साल का बकाया है। आज नगरपालिका कार्यालय में विदाई देने वाला कोई नहीं था अगर कोई था तो अपना बकाया मांगने वालों का मेला था। इंतहाई शर्मनाक बात ये हुई के सभासदों द्वारा या कर्मचारियों द्वारा कोई विदाई पार्टी भी नही हुई।

बहुत बे आबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले…
अंत में अपने प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व अध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि
इंशा अल्लाह अब अप्रैल में नया सूरज निकलेगा और लोगों के दुख दर्द में शामिल होकर नगर में विकास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *