पृथ्वी पर हरियाली लाये बिना जीवन की रक्षा संभव नहीं
मऊ। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग व जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ योजनांतर्गत घोसी विकास खंड के रसड़ी तथा सराय गणेश गांव में पौधारोपण किया गया। इस दौरान जल जीवन मिशन के जिला परियोजना समन्वयक अमर कुमार ने कहा कि धरती को पुनः हरा-भरा बनाए बिना न तो पर्यावरण और न ही जीवन की रक्षा संभव है। खाली पड़ी जमीनों पर अधिकाधिक पौधारोपण कर पृथ्वी को हरा-भरा बनाने का संकल्प हर गांव व नगरों के वाशिंदों को लेना होगा। इस दौरान रोपे गए प्रत्येक पौधे की रक्षा का ग्रामीणों को संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर वंदना मौर्य, मिथिलेश मौर्य, आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे।