46 बंडल नकली तार के साथ एक दुकानदार गिरफ्तार
मऊ। बिजली के प्रयोग में होने वाले विद्युत के सामान्य तारों पर कंपनी का लेबल चिपका कर बेचना एक दुकानदार को उस समय काफी महंगा पड़ गया जब पुलिस ने मऊनाथ भंजन नगर के दुकानदार के दुकान पर छापा मारकर दूसरे कम्पनी का नकल कर स्टीकर चिपका कर बेच रहे तार को दुकान में ही बरामद कर लिया। घटना में आरोपित दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के इस कार्रवाई पर मऊ जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चलें कि दिनांक 26.12.17 को रात्रि के समय उ0नि0 विनय कुमार सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान नगर के घास बाजार से मुखबिर की सूचना पर राजन कुमार गुप्ता निवासी घास बाजार थाना कोतवाली मऊ के दुकान पर छापा मारा। वहां से पुलिस ने हैवेल्स के नकल रैपर चिपका कर जिसमें 1 एमएम का 16 बन्डल व 1.5 एमएम का 30 बन्डल कुल 46 बन्डल बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 740/17 धारा 63,65 कापी राइट्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।