अपना जिला

जनपद की सीमाएं सील, कड़ाई से होगा लाकॅ डाउन का पालन : डीएम

मऊ। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घोषित लाॅकडाउन को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा जनपद की सभी सीमाओं को सीज करा दिया गया है। जिससे कि एक जनपद से दूसरे जनपद में आने-जाने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जायेगा। जिसमें खाने-पीने तथा अन्य लोगों के दिनचर्या से जुड़ी हुई सामग्रियों को नहीं रोका जायेगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कार्यरत अधिकारी अथवा कर्मचारी भी बिना वजह अपने ड्यूटी पास से दूसरे जनपद में नहीं जायेंगे। किसी भी दशा में लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी तथा आदेशों का उल्लंघन किये जाने वालों को बख्सा नहीं जायेगा।

जिलाधिकारी ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि अब सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ही मेडिकल व किराना की दुकाने खुली रहेंगी, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर दवा ली जा सकती है। वहीं उन्होंने बताया कि पूर्व में अनेक कारणों के आधार पर जारी लाकडाउन पास को निरस्त कर दिया गया है जो पहले जारी किये गये पास पर भ्रमण नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि केवल आवश्यक सेवाओं के लिये जारी पास ही प्रभावी रहेगी। ऐसे में चेकिंग के दौरान पास लेकर सड़क पर निकलने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जनमानस की सहुलियत के लिये जिलाधिकारी ने कहा कि 102, 108 व 112 नम्बर की सेवा 24 घंटे विशेष परिस्थिति के लिये उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट एलबुलेंस भी चोरी-छिपे चल रहे है, जिसकी सूचना हमारे पास आयी है, इस पर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *