21-22 फरवरी को UPInvestorsSummit2018 का आयोजन
उत्तर प्रदेश में निवेश और रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए ही हमने 21-22 फरवरी को #UPInvestorsSummit2018 का आयोजन किया है. जिसमें दुनियाभर के बिजनेसमैन हिस्सा लेंगे उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल से राज्य में विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलेगा. और प्रदेश के लोगों को रोजगार