मऊ रोटी बैंक के लोगों ने अधिकारियों और जवानों को पुलिस लाइन खजूर एवं पानी का बोतल
मऊ। जैसा कि हम सब जानते है की इस आपदा से लड़ने के लिए हमारे शहर के सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने जान की परवाह किये बगैर अपने परिवार से दूर रह के दिन रात शहर की सुरक्षा में लगे है, प्रशासन के सहयोग से ही आज हमारा भारत कोरोना से अपनी लड़ाई जीतने के लिए अग्रसर है आपके कठोर परिश्रम के आगे हम सब नतमस्तक है। आप सबकी सेवा के लिये मऊ रोटी बैंक सदैव तत्पर है। मऊ रोटी बैंक के अध्यक्ष अभिषेक मद्धेशिया, एमडी अमरनाथ मद्धेशिया, हबीबुल्लाह तांडवी एवं गौरव मद्धेशिया के नेतृत्व में, मदरसा हंफिया अहले सुन्नत बहरुल उलूम मऊ के अध्यापकों के सहयोग से मऊ रोटी बैंक ने सभी अधिकारियों और जवानों को पुलिस लाइन, ग़ाज़ीपुर तिराहा, आज़मगढ़ मोड़,बलिया मोड़, मिर्ज़ाहादीपुरा, कोतवाली, भीटी, सलाहाबाद मोड़ में खजूर एवम पानी बोतल दिया गया।

इसके साथ साथ मऊ रोटी बैंक ने लगातार तीसवें दिन गरीब एवं जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण किया और भविष्य में भी लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री प्रदान करती रहेगी।
मऊ रोटी बैंक के एमडी अमरनाथ मद्धेशिया ने सभी प्रशासनिक अधिकारीयो तथा सभी जवानों का यह कहते हुवे आभार प्रकट किया की इस नाजूक परिस्थिति में जिस दृढ़ता के साथ आपने समाज की रक्षा की है उसे समाज सदियों तक याद रखेगा।
इस कार्य मे सहयोगकर्ता प्रवीण पांडेय, धनेश शर्मा, मौलाना इस्माइल, मौलाना अशरफ, आदेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश अग्रवाल, अनिल गुप्ता, सौरभ जायसवाल, रोहित वर्मा, एनामुल, मनीष गुप्ता मौजूद रहे।

