जामवंत, अंगद संवाद” का मंचन कर आजमगढ़ मंडल में प्रथम
मऊ। “हमारी संस्कृति,हमारी पहचान”, संस्कृति उत्सव 2024—2025 सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित रंगमंच प्रतियोगिता में हमारे (गांव) वार्ड नंबर 01,नसोपुर मऊ की प्राचीन रामलीला समिति ने “जामवंत, अंगद संवाद” का मंचन कर अपने मंडल आजमगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिसका प्रमाण पत्र लेते हमारे समिति के युवा और ऊर्जावान अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह व जोश में सारे हमारे युवा कलाकार। पूरी समिति और मुहल्ले वासियों के लिए आज का दिन बहुत ही गौरवशाली रहा ।रामलीला समिति नसोपुर वार्ड नंबर 01,मऊ के महामंत्री भाजपा नेता राकेश कुमार तिवारी व संरक्षक अजय तिवारी, उपाध्यक्ष पंकज तिवारी,अरुण मौर्य, गुड्डू सिंह, मनी सिंह ,मनोज यादव,श्री प्रेम शंकर सिंह,व समस्त मुहल्ले वासियों ने अपने समिति के सभी कलाकारों व इस कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी भाइयों को बधाई दी।