अपना जिला

15 अक्टूबर को जनपद में यूपी टी.ई.टी.परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी: सीडीओ

मऊ। आगामी 15 अक्टूबर,2017 को जनपद में उत्तर प्रदेश टी0ई0टी0 परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है। जिसकी बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 15 अक्टूबर,2017 को होने वाली टी0ई0टी0 परीक्षा को नकलविहीन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। टी0ई0टी0 परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रथम पाली 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक 10 केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी जिसमें 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 10 शिक्षा विभाग के पर्वेक्षक लगाये गये हैं इसमें परीक्षा में 6933 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार सायं काल 2ः30 से 05ः00 बजे तक 14 विद्यालयां में 10068 अभ्यर्थी की 14 केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी। इसमें 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 14 शिक्षा विभाग के पर्वेक्षक लगाये गये है। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट एवं अपर जिलाधिकारी को सुपर जोनल एवं सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रां में जोनल मजिस्ट्रेट होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी पर्वेक्षक, जोनल, सुपर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक को परीक्षा सुव्यवस्थित ठंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दियें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियां को नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिये कि सभी अधिकारी समय से पूर्व पहुच कर अपने दायित्वां का निर्वहन करेगें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, सी0आर0ओ0, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सभी उपजिलाधिकारी सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पर्वेक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *