हवन, पूजन के बाद बटन दबाकर जिलाधिकारी ने किया गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ
मऊ। किसान सहकारी चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र 2017-18 का शुभारम्भ जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार द्वारा हवन, पूजन के बाद बटन दबाकर किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा जो भी किसान अपना गन्ना लेकर चीनी मिल पर आता है चीनी मिल के अधिकारी एवं कर्मचारी उस किसान के साथ अच्छा व्यवहार करें जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी किसानां के साथ गलत व्यवहार करता है अगर ऐसी शिकायत मिलेगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक के0एम0 सिंह ने बताया कि इस वर्ष इस चीनी मिल को 26 लाख कुन्तल गन्ना पेरकर चीनी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, इसके अतिरिक्त जनपद के अलावा बाहरी जगहो में 24 क्रय गन्ना तौल केन्द्र बनाये गये हैं। इस चीनी मिल पर 21741 गन्ना किसान अपना गन्ना देने के लिए अनुबन्ध किये है। इस वर्ष 2017-18 में 9564 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ना फसल का सर्वे किया गया है। उक्त अवसर पर चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि किसानां के गन्ना पर्ची कलेण्डर के हिसाब से जारी कर दिये गये हैं इस कलेण्डर में कोई भी संशोधन नही होगा।
उक्त अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी सना आफरिन, सब रजिस्टार घोसी, ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह घोसी सहित मिल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।