अपना जिला

स्वैटर वितरण में पारदर्शिता बरते प्रधानाध्यापक : प्रभारी बीएसए

मऊ। स्वैटर वितरण में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर सभी प्रधानाध्यापक ध्यान देते हुए एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में स्वैटर वितरण सभी विद्यालयों में सुनिश्चित कर लें अन्यथा विभागीय कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी। उक्त बातें शुक्रवार को प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम नें नगर क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय मुंशीपुरा बालक उच्च प्राथमिक पर स्वैटर वितरण के दौरान कहीं। श्री गौतम ने कहा कि शासन के मंशा के अुनरूप 30 जनवरी के पूर्व सभी विद्यालयों में प्रत्येक बच्चें को स्वैटर प्राप्त हो जाय। यह जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक व विद्यालय प्रबन्ध समिति की होगी।
इस अवसर पर वार्ड सभासद खुशहाल सिंह बड़े ने कहा कि वार्ड के लिए एक मात्र इस विद्यालय को सुविधा सम्पन्न कराने के लिए नगर पालिका को सफाई, स्ट्रीट, लाइट व पुलिस विभाग को सुरक्षा के लिए निर्देश दिया गया है। शीघ्र हीं शौचालय व चहार दिवारी उच्चीकरण का कार्य भी कराया जायेगा । नगर शिक्षा संघ अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक चन्द्रधर राय नें कहा कि वार्ड नं0 11 में स्थित एक मात्र परीषदीय विद्यालय पर विद्युतीकरण, शैचालय व सुरक्षा मिल जाय तो छात्र संख्या में बढ़ोत्तरी अवश्य होगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हम शिक्षक विभागीय निर्देश का अक्षरसः पालन कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ों बच्चों को निःशुल्क स्वैटर सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत उपलब्ध कराया गया। मुख्य रूप से एस0एम0सी0 अध्यक्ष पप्पू वर्मा प्रधानाध्यापिका शुभावती देवी, गाईड कैप्टन सुधा वर्मा, सोनम श्रीवास्तव, उषा राय, संगीता, राधा सिंह, सहित बच्चें व अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *