स्वच्छ एवं सकुशल चुनाव सम्पन्न करायें जिला प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ है : जिलाधिकारी
मऊ, 10 नवम्बर,2017। नगर निकाय चुनाव लोकतन्त्र की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है आप इस चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी लिए हैं और इस कठिन समय में आप का सबसे अच्छा साथी होगा आपका ज्ञान इस लिए आप को जो भी बाते बतायी जा रहीं हैं उसे धैर्यता से सुने और समझें उक्त बाते नगरीय निकाय निर्वाचन में जोनल, सेक्टर, पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम डी0सी0एस0के0पी0जी0कालेज के प्रांगण में कुल 605 अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार द्वारा कहा गया कि स्वच्छ एवं सकुशल चुनाव सम्पन्न करायें जिला प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ है जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी का दायित्व मतदान केन्द्र पर सबसे अधिक है उन्हें उसी संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा तथा उन्हें गर्व होना चाहिए कि इस लोकतन्त्र के महापर्व में आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को इस पुनीत कार्य में पूरी निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने कहा कि सभी बूथों एवं प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगी आपकी एक बुलावे पर पूरी फोर्स पहुंच जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा जनपद में गुण्डा एक्ट जिला बदर की बड़े स्तर पर कार्यवाही की गयी है तथा काफी मात्रा में लोगों को नोटिस दी गयी है और संबंधित तत्वों पर सर्तक नजर रखी जा रही है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सेक्टर, जोनल, पीठासीन को सम्पूर्ण प्रशिक्षण डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह द्वारा दी गयी तथा बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आलोक कुमार द्वारा वैलेट बाक्स को खोलने एवं बन्द करने की वारिकीयों को बताया गया। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से पीठासीन अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी सहित सभी कार्मिकों के कार्यो को बताया गया। अपर जिलाधिकारी मनीलाल द्वारा भी मतदान के समय सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
प्रशिक्षण में निम्नलिखित पीठासीन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, रामानन्द यादव, विनय कुमार सिंह, मान्धाता सिंह, द्रौपदी देवी, सूरज प्रसाद, विनीत, मनीष कुमार, अमरनाथ यादव, रामेश्वर श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, गोपाल शरण, सुरेमन चैहान, बीरेन्द्र प्रताप सिंह, अनुराग कुमार सिंह, ब्रम्हानन्द गोड, अभय कुमार सिंह, वृज किशोर त्रिपाठी, धर्मदेव राम अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि कल अपने निर्धारित समय प्रातः 10 बजे में उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ आर0पी0 एक्ट 1951 की सुसंगत धारा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी। जिसके लिए संबंधित कार्मिक स्वयं उत्तरदायी होगे।
उक्त अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।