अपना जिला

सुभास चंद्र बोस की जयंती पर पतंजलि युवा भारत ने थारु बस्ती को लिया गोद

मऊ। युवा भारत जनपद मऊ द्वारा समउर गाँव के थारु बस्ती को सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर गोद लिया गया। सदर तहसील के समउर गाँव के थारु बस्ती को गोद लेने के बाद वक्ताओं ने कहा कि युवा भारत द्वारा गाँव को पूर्ण स्वच्छ, पूर्ण नशा मुक्त, योग युक्त बनाने का संकल्प लिया गया। युवा भारत द्वारा पूरे गाँव की सफाई की गयी जिसमें पूरे गाँव के लोगों ने भी भाग लिया। योग प्रचारक धर्मेन्द्र योगी द्वारा आज से 5 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का शुभारम्भ किया, साथ में योग जागरण यात्रा निकाल कर पुरे गाँव में लोगों को स्वच्छता, योग के प्रति जागरूक किया। लोगों को संबोधित करते हुवे युवा भारत प्रभारी बृज मोहन ने बताया कि अगर सभी लोग ने स्वच्छता को अपना लिया तो सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्त हो जाएंगे, उन्होंने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जोर दिया, उन्होंने कहा कि गाँव में 5 दिन तक योग शिविर चलेगा, योग शिविर में सभी प्रकार के योग, प्राणायाम का अभ्यास कराया जाएगा। साथ में जड़ी बूटी और घरेलू उपचार के बारे में बताया जाएगा। सबके सहयोग से वृक्षारोपण का भी अभियान चलाया जाएगा। गाँव के नवजवानों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अनेक प्रकार के स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदन, राकेश, मनोज सहित पुरे गाँव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *