सीजीएल 2018 परीक्षा में चाचा भतीजे का एक साथ चयन, क्षेत्र में हर्ष
(पवन कुमार पाण्डेय)
मधुबन।एसएससी ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल सीजीएल परीक्षा 2018 का परिणाम गुरुवार शाम को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में तहसील क्षेत्र के उफरौली निवासी अनिल प्रताप मल्ल के पुत्र अंकित कुमार मल्ल वित्त मंत्रालय में एकाउंटेंट तथा संजय कुमार मल्ल के पुत्र सौरभ मल्ल सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अंकित कुमार मल्ल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गृह क्षेत्र से प्राप्त करने के बाद बलरामपुर के मॉडर्न इंटर कॉलेज से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया। जिसके बाद 2015 में झांसी से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद इलाहाबाद से प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए तथा 2018 के एसएससी कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल टेस्ट में एकाउंटेंट के पद पर चयनित होकर अपनी मेधा शक्ति का परिचय दिया है। तो अंकित के भतीजे सौरव ने हाई स्कूल, इंटरमीडिएट तथा बीटेक की पढ़ाई गुजरात से करने के बाद इलाहाबाद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में अपने चाचा के साथ जुट गए तथा 2017 में इनकम टैक्स में टैक्स असिस्टेंट के रूप में चयनित होकर अहमदाबाद जामनगर में कार्यरत है। पुनः 2018 की परीक्षा में सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर चयनित होकर परिवार सहित क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। क्षेत्र के भुल्लन सिंह, हरी मोहन मल्ल, राज बहादुर सिंह, शिव शरण मल्ल, अजीत मल्ल, समर बहादुर सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश मल्ल आदि ने चाचा भतीजे की सफलता पर खुशी जताई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।