सीएम योगी से मिले मोख्तार, खाद्यान्न के तर्ज पर बुनकरों का डंप माल खरीदने की सरकार से की मांग

(चंद्रशेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
मऊ। ताने-बाने के मऊ जिले के विधायक मोख्तार अंसारी ने बुधवार को शीत कालीन सत्र के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया। सीएम से मुलाकात के दौरान मऊ के विधायक मोख्तार अंसारी ने अपने विधान सभा क्षेत्र मऊ जिले समेत देश के सभी बुनकरों के दर्द को बयां किया। इस दौरान श्री अंसारी ने खाद्यान्न की तर्ज पर बुनकरों के डम्प पड़े माल को सरकार से एक फिक्स रेट निर्धारित करके खरीदने की मांग उठाया।
बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद नगर पालिका चुनाव के दौरान नगर पालिका मऊनाथ भंजन से पूरे प्रदेश में रिकार्ड 26 हजार से अधिक मतों से मुहम्मद तैयब पालकी को विजय श्री दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मऊ जिले के विधायक मुख्तार अंसारी अब पूरी तरह से फार्म में दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को शीत कालीन सत्र के दौरान वे विधान सभा में जनहित के मुद्दों को लेकर पहुंचे। विधान सभा के सत्र के दौरान ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए बुनकरों की समस्याओं से सम्बंधित मांग पत्र सौंपा। सीएम को सौंपे मांग पत्र में विधायक मोख्तार अंसारी ने अपने विधान सभा क्षेत्र मऊ जिले समेत देश के सभी बुनकरों के दर्द को बयां किया। इस दौरान श्री अंसारी ने सीएम योगी से कहा कि प्रदेश के गरीब बुनकर लूम पर तैयार माल को बाजार में नहीं बेच पा रहे हैं। इसके चलते एक तरफ घर में माल डंप होता जा रहा है है तो दूसरी तरफ रोटी के लाले पड़ गये हैं। बेटी की शादी तो दूर स्कूल की फीस और दवा-इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। जिस तरह सरकरा किसानों के गन्ना,गेहूं-धान समेत दूसरे खाद्यान्न की खरीद करती है उसी तर्ज पर बुनकरों को तैयार माल खरीदा जाये जिससे उनकी अर्थिक स्थिति में कुछ सुधार आ सके। इसी तरह 132/33 केवी विद्युत लाइन मुहम्मदाबाद-गोहना के जर्जर हो चुके तारों को बदलने के लिए अलग से पत्र दिया है।

One thought on “सीएम योगी से मिले मोख्तार, खाद्यान्न के तर्ज पर बुनकरों का डंप माल खरीदने की सरकार से की मांग

  • December 22, 2017 at 1:00 am
    Permalink

    Appreciable step taken by our MLA.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *