सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम, शहीद इण्टर कालेज में पौधारोपण
मधुबन। क्षेत्र के शहीद इंटर कॉलेज मधुबन में पौधारोपण का कार्य जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह एवं प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह के द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि हमारे धर्म और संस्कृति मे जो स्थान विद्या-व्रत, गऊ, देव, मन्दिर, गंगा, गायत्री, एवम् गीता रामायण आदि को दिया गया है। वैसा ही वृक्षो को भी दिया गया है।वही विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र सिंह ने कहा कि यूँ तो हम पौधारोपण, पौध लगाने जैसे शब्दों का समर्थन करते है, किन्तु एक कदम आगे आकर पौधारोपण करने की नहीं सोचते।इतना भी सोचते की यदि प्रति व्यक्ति 5-5 पौधे लगाये व उसको पेड़ बनते तक देखभाल करे तो, ग्लोबल वार्मिंग का दंश झेल रहा भारतवर्ष और पूरा विश्व एक पूर्ण सुव्यस्थित पर्यावरणीय शुद्ध वातावरण व्याप्त हो जायेगा। योगेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल 2 से 4 लाख लोगों की मौत का कारण सीधे सीधे वायु प्रदुषण है, जबकि इनमे से 1 से 5 लाख लोग आंतरिक वायु प्रदुषण से मारे जाते है। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक जयराम, राम वर्नवाल, राजबहादुर सिंह , घनश्याम, सुधीर आदि मौजूद थे ।