सांसद के बोल ! भारत सरकार की मंशा के अनुसार सफाई अभियान में शिथिलता दिखाई दे रही है
मऊ, 23 सितम्बर,2017। जिला विकास एवं समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद हरिनरायन राजभर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। सांसद ने उक्त अवसर पर कहा कि भारत सरकार की मंशा के अनुसार सफाई अभियान में शिथिलता दिखाई दे रही है। सभी गांवो में भी गंदगी बढ़ रही है। सभी अधिशासी अभियन्ता एवं जिला पंचायत राज अधिकारी इसका विशेष ध्यान दें। सांसद ने स्वयं सहायता समूहां के कार्य प्रगति को सन्तोष जनक बताया तथा परियोजना की प्रशंसा की तथा दूर संचार के महाप्रबन्ध के कार्या को सांसद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, भूमि संरक्षण अधिकारी के सभी कार्यां की कमेटी द्वारा जांच कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी दिशा की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करें एवं योजनाआें में प्रगति लायें।
उक्त अवसर पर प्रधानमंत्री ऋण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, दीनदयाल ज्योति योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री शहरी आवास, स्मार्ट सिटी मिशन, फसल बीमा योजना, मीड-डे-मील, सर्वशिक्षा अभियान सहित सम्बन्धित कार्यां की समीक्षा की गयी।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, विधायक गण के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।