सर्वोदय पीजी कॉलेज के अध्यक्ष अभिषेक, महामंत्री सतेंद्र व उपाध्यक्ष बने नूर आलम
घोसी/ मऊ। सर्वोदय पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष नूर आलम खान, महामंत्री पद पर सत्येंद्र कुमार व संयुक्त मंत्री के पद पर राहुल निर्वाचित हुए। मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी ने सभी छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभिषेक कुमार को 141 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी चंदीश यादव को 133 मत मिला। इसी पद पर हिमांशु यादव को 67 तथा एजाज अहमद को 36 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार मात्र 8 वोटों से चंदीश कुमार को हराकर विजयी हुए। उपाध्यक्ष पद पर नूर आलम खान को 178 मत, पंकज राजभर को 165 मत, पीयूष कुमार गोंड को मात्र 36 मत मिला। इस प्रकार नूर आलम खान ने पंकज राजभर को 13 मतों के अंतर से पराजित कर इस पर अपनी जीत दर्ज की। महामंत्री पद पर सत्येंद्र कुमार को 167 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी श्रीकृष्ण उर्फ किशन को 112 मत तथा मोहम्मद अबूजर को 97 मत मिला। सत्येंद्र कुमार ने 55 मतों से पराजित कर महामंत्री पद पर अपना कब्जा जमाया। संयुक्त मंत्री पद पर राहुल कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए मतगणना के तत्काल बाद निर्वाचन अधिकारी अमरजीत ने सभी विजई प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की थी शपथ के बाद सभी विजय प्रत्याशियों को सलमान उनके घर पहुंचा दिया गया।