अपना जिला

सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों को बिना भेद-भाव के दिया जायेगा : जिलाधिकारी

मऊ। समय के अनुसार किसान अपनी पुरानी पद्यति को बदलें तभी किसानों की उन्नति होगी तथा किसान नयी तकनीकि एवं नकदी फसलें उगाये तभी किसान समृद्ध होगें यदि किसानों का विकास होगा तो देश का विकास होगा। उक्त बाते जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार ने जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी (कृषि विज्ञान पिलखी) में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि जो भी सरकार द्वारा योजनाये चलायी जा रही है उसका लाभ किसानों को बिना भेद-भाव के दिया जायेगा। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद का शुद्ध बीमा किया गया क्षेत्रफल 127891 हेक्टेयर सकल बोया गया क्षेत्रफल 213863 हेक्टेयर है जनपद में फसल सघनता 167 प्रतिशत जबकि प्रदेश की सघनता 157 प्रतिशत है भारत की फसल सघना 142 प्रतिशत है जनपद में शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल 115936 हेक्टेयर है इस वर्ष 2017-18 में 103638 हेक्टेयर में अच्छादन का लक्ष्य रखा गया है। रबी की मुख्य फसल इस जनपद में गेहॅू है एक हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया जनपद में बीज उर्वरक प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा गोष्ठी में सभी विभागों के स्टालो का निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर किसान नेता राकेश सिंह द्वारा जनपद में सभी धान क्रय केन्द्रों को सक्रिय करने, नहरों में प्रर्याप्त पानी की व्यवस्था तथा हास पाॅवर के बिजली के कनेक्शन दिलाने की मांग की गयी। किसान नेता देव प्रकाश राम द्वारा एन0एच0-29 मंे किसानों का मुआवजा सहित बिजली, पानी, खाद की समस्या बतायी गयी।
उक्त अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के बैज्ञानिक, जनपद के सभी जागरूक किसान सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *