सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में धांधली और धन की बन्दर बांट
“अपना-मऊ”
नदवासराय। विकास खण्ड बड़राँव अर्न्तगत भिखारीपुर सहित अगल, बगल के ग्रामसभाओं में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में जमकर धांधली कर सरकारी धन की बन्दर बाट की जा रही है । जिससें ग्राम सभाओं के लोगों में काफी असंतोष व्याप्त है। गाँवों में सोलर लाइट व स्ट्रीट लाइट लगानें के लिए बाजार के मूल्य से कई गुना अधिक की बिल-बाऊचर बनाकर धन उगाहीं करने का मामला जोरों पर चल रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामसभा के लोगों ने उच्चाधिकारीयों से किया है। इसके बाद भी विभाग सरकारी धन के अवैध निकासी पर पर्दा डालनें की कोशिश कर रहा है। इस क्रम में ग्रामसभा भिखारीपुर में सोंलर लाइट, पौधरोपण, किसानों के खेती के जमीन समतलीकरण आदि कार्य के नाम पर लाखों रूपयें हेराफेरीं का आरोंप गाँव के लोगों ने ग्रामप्रधान पर लगाया है लिखित षिकायत के बाद भी विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। ग्राम सभा के हरिशर्मा, रामबृक्ष चौहान, का कहना है कि ग्रामसभा में सोलर लाइट लगानें के नाम पर ग्रामप्रधान विभागीय मिलीभगत से लाखों रूपयें की अवैध निकासी की है। जिसकी हम ग्रामसभा के लोगों ने लिखित शिकायतीपत्र द्वारा जिलाधिकारी को अवगत करायें है कि सरकारी धन की बन्दर बाट न हो और ग्रामसभा में समुचित रूप से विकास हों। लेकिन विभाग कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है। ग्रामसभा के सीडी प्रजापति व तपेष्वर यादव, मुनेश्वर यादव का कहना है कि ग्रामसभा समेत पूरे क्षेत्र में सरकारी धन के बन्दरबाट की बाढ़ सी आ गयी है, बिना किसी रोक-टोक के कमीशन पर धडल्लें से अवैध धन ग्रामसभाओं से निकाला जा रहा है। विगत दिनों ग्रामसभा में जमीन समतलीकरण के नाम पर लगभग एक लाख रूपया ग्रामसभा भिखारीपुर से निकाला गया लेकिन अधिकतम किसानों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी। इस सम्बंध में ग्रामसभा के लोगों नें षासन व प्रशासन को अवगत कराते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में हो रहीं धाँधली को रोकने व दोशियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की है ।