समर कैम्प के बच्चों को मिला सम्मान
मऊ। शहर क्षेत्र स्थित निजामुद्दीन भीटी ब्रम्हबाबा मन्दिर पर श्री बरनवाल सेवा समिति के तत्वावधान में चल रहे 30 दिवसीय समर कैम्प का समापन शनिवार को हुआ । इस दौरान प्रतिभागियों नें ड्राइंग व क्राफ्ट की आकर्षक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। समर कैम्प के दौरान ड्रांइग व क्राफ्ट का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि सोनी धापा इण्टर कालेज की कला संकाय प्रवक्ता श्रीमती बीना गुप्ता द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक श्रीमती अर्चना बरनवाल नें कहा कि बच्चे ही देश के कर्णधार होते हैं। इसलिए बच्चों को प्रारम्भिक अवस्था में गुणवत्ता युक्त एवं रोजगार परक शिक्षा देना अतिआवश्यक है। ताकि हम बच्चों को वैष्विक प्रतिस्पर्धा के लिए बचपन से ही उन्हे तैयार कर सकें। और हमारे बच्चे विश्व में कला के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सकें ।पुरस्कृत होने वाले बच्चों में अनुराग यादव, शिवांगी विश्वकर्मा, मुदिका बरनवाल, शाहिल मौर्या, शिवांगी मिश्रा, अनन्या दूबे, खुशी मिश्रा, अंजली गुप्ता, अनुज्ञा यादव, गौरी सिंह, ऑचल पाण्डेय, दीपक आदि शामिल रहे । तद्क्रम में 30 दिवसीय समर कैम्प के संचालन में श्रीमती अर्चना बरनवाल, नीलम बरनवाल, सुभ्रा बरनवाल, श्रेया बरनवाल, साक्षी बरनवाल आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा ।