सनबीम के छात्र/छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन
मऊ। सनबीम स्कूल मऊ के सी0बी0एस0ई0 (12वीं) की परीक्षा का शत-प्रतिशत परिणाम रहा। विज्ञान वर्ग में सूरज चौहान ने 85.6% पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने गणित में 95% अंक अर्जित किया। विज्ञान वर्ग के जीव विज्ञान में विपिन यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्होनें भौतिक विज्ञान में 95 अंक प्राप्त कियें। वाणिज्य वर्ग में नमन मिश्रा ने 81.4% प्राप्त किया उन्होंने अंग्रेजी में 96% अंक लाकर अपने शिक्षकों का नाम रोशन किया। कला वर्ग में संघमित्रा चन्द्रा ने 86% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने राजनीति शास्त्र में 95 अंक लाकर प्रथम वर्ष में ही सफलता का परचम लहराया।
ऽ वाणिज्य वर्ग (कामर्स) में 07 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में
ऽ विज्ञान वर्ग (पी0बी0सी0) में 10 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में
ऽ विज्ञान वर्ग (पी0एम0सी0) में 07 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में
ऽ कला वर्ग में 08 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में
सनबीम स्कूल मऊ के 12वी कक्षा के छात्र/छात्राओं ने सी0बी0एस0ई0 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं ने सभी विषयों में अपनी योग्यता प्रदर्शित की। प्रथम वर्ष में ही इस विद्यालय के बच्चों ने अपने उत्तम प्रदर्शन से विद्यालय, अपने माता-पिता तथा गुरूजनों का सर ऊॅचा कर गौरवान्वित किया। सभी वर्ग के छात्र/छात्राओं के द्वारा अभूतपूर्व प्रदर्शन किया गया।
प्रथम वर्ष में ही विषयवार सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र है :-
’गणित-95( सूरज चौहान),’ भौतिक विज्ञान- 95( विपिन कुमार यादव ),’रसायन विज्ञान -93( साहिल सिंह ),’जीव विज्ञान -81(विपिन कुमार यादव),’अग्रेजी -96(नमन मिश्रा ),’हिन्दी -80( तनिष्का पाण्डेय ),’शारीरिक शिक्षा -98( नितेश कुमार ), ’अर्थशास्त्र -76( प्रिंस सिंह),’एकाउन्ट्स -76( पिं्रस िंसह ), ’मास मिडिया -84( वैष्णवी राय ),
उपरोक्त परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विद्यायय के निदेशक श्री राकेश गर्ग ने सभी अभिभावकों और बच्चों को उनके अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाईयॉ दी। विद्यालय के निदेशक विजय अग्रवाल (सी0ए0), गिरिराज अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ने भी सभी बच्चों और अभिभावकों को उनके अच्छे परीक्षा परिणाम के लिये बधाई दिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम तिवारी ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिऐ अध्यापको का विशेष आभार प्रकट किया है जिन्होंने बच्चों को वर्ष पर्यंत परिश्रम से पढ़ाया। उन्होनें बच्चों एवं अभिभावकों को भी बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।