सड़क किनारे कूड़ा बिनने वालों को जायसवाल युवा मंच ने बांटा कंबल
मऊ। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह की प्रेरणा से लगातार दूसरे दिन जायसवाल युवा मंच ने गरीब असहायों को कंबल इत्यादि वितरित किया। नव वर्ष मनाने के क्रम में सोमवार को नगर के मुसरदह मोड पर मुसहर बस्ती में कंबल वितरण के बाद आज मंगलवार को नव वर्ष के दूसरे दिन आजमगढ़ मोड पर सड़क किनारे कूड़ा बिनने वाले बच्चों के बीच जाकर जायसवाल युवा मंच ने पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के नेतृत्व में गरीब बच्चों को कंबल, लाई, जूते व अन्य गर्म कपड़े इत्यादि वितरित किए।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने कहा कि समाज के संपन्न वर्ग अपने घरों से निकलकर गरीब असहायों की मदद में इसी तरह आगे बढ़ते रहें तो एक तरफ जहां ऊंच नीच का भेद भाव समाप्त होगा, वही कोई अभावग्रस्त नहीं रहेगा। सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज के सभी लोगों को एक साथ एक मंच पर लाना ही इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है।
जायसवाल युवा मंच की तरफ से नगर के आज़मगढ़ मोड़ पर कूड़ा बिनने वाले बच्चों में कम्बल, स्वेटर, टोपी, जूता- मोजा, लाई वितरित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह, डॉ. संजय सिंह, प्रदीप सिंह, सचिन्द्र सिंह, अजीत सिंह, युवा मंच के जिलाध्यक्ष प्रतीक जायसवाल, संरक्षक श्रीराम जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, आशीष जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब सुशील अग्रवाल, आलोक कुमार, नागेंद्र कुमार, शहर कोतवाल सुरेश मिश्रा, सारहु चौकी प्रभारी ब्रह्मदीन पांडेय, यातायात प्रभारी पंकज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।