शांति भंग की आषंका में 04 व्यक्ति व 02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 24.10.17 को थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा चन्द्रिका पुत्र श्रीपत, धर्मेन्द्र पुत्र सच्चिदानन्द निवासीगण गुलौरी थाना हलधरपुर, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा विजय बहादुर, मनोज पुत्रगण रामअवध निवासीगण झेलाबांध थाना कोपागंज को षांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत व थाना मधुबन पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त गुनगुन पाण्डेय निवासी उसरी थाना मधुबन, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त रामअवध पुत्र बजनू निवासी जयसिंहपुर थाना सरायलखंसी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।