Uncategorizedअपना जिला

शांति भंग की आशंका में 21 व्यक्ति व 05 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 17.11.17 को थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा महेन्द्र पुत्र पंचम, बृजेश, मोहन पुत्रगण महेन्द्र निवासीगण नासिरपुर थाना चिरैयाकोट, व वारंटी अभियुक्त अहसान पुत्र अलीहसन निवासी जमीनबुढ़ान, प्रवीण पुत्र रामनरेश निवासी जमीन काजीहसन, सोनू पुत्र डिब्बन निवासी धर्मदासपुर थाना चिरैयाकोट, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा योगेन्द्र, राजविजय पुत्रगण रामकिशुन, रवीन्द्र पुत्र प्रेमचन्द, नरेश पुत्र रामेश्वर निवासीगण इटौरा चौबेपुर थाना मुहम्मदाबाद, थाना घोसी पुलिस द्वारा बृजकेश पुत्र अमरजीत, शिवानन्द पुत्र बृजकेश,घनश्याम पुत्र रामदुलारे निवासीगण टेंघना थाना घोसी, चन्दन पुत्र शिवचन्द, श्याम चन्द पुत्र फूलचन्द निवासीगण हरिकेशपुर थाना कोतवाली, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अजय कुमार पुत्र स्व0 गुलाबचन्द, प्रद्युमन पुत्र मनोज, कृष्ण कुमार पुत्र रामप्रवेष निवासीगण बाड़ीकोट भीटी थाना कोतवाली व वारंटी अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंधमोड़ भीटी, राकेष पुत्र बुद्धू निवासी हठ्ठी मदारी थाना कोतवाली, थाना मधुबन पुलिस द्वारा मनोज पुत्र इन्द्रदेव निवासी गांगेवीर, सुशील पुत्र बैजनाथ निवासी तिघरा, इरशाद पुत्र सईद, राहुल पुत्र अर्जुन निवासीगण थाना गेट मधुबन, पंकज पुत्र स्व0 वंशी, धर्मेन्द्र पुत्र हंसराज, छोटेलाल पुत्र परमहंस निवासीगण कटघराशंकर थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *