शांति भंग की आशंका में 17 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 19/09/2017 को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा विजय चौहान, पप्पू चौहान पुत्रगण स्व0 कतवारू, हरिलाल गुप्ता पुत्र स्व0 रामलाल, सूरज पाण्डेय पुत्र शिवपाल पाण्डेय निवासीगण लग्गुपार थाना मुहम्मदाबाद, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा सिकन्दर पुत्र हरिलाल निवासी रसूलपुर, गुड्डु पुत्र भृंगराज, त्रिपुरारी पुत्र बृजमोहन, धुरानी पुत्र खीरमोहन निवासीगण गोठा थाना दोहरीघाट, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा राजेश कुमार पुत्र कन्हैया राम, लक्ष्मी राम पुत्र रामहित निवासीगण मुन्शीपुरा थाना कोतवाली, थाना मधुबन पुलिस द्वारा नीलेश यादव पुत्र विजय शंकर निवासी मीरपुर, पवन गुप्ता पुत्र लाल चन्द गुप्ता निवासी मर्यादपुर थाना मधुबन, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा रमायन पुत्र खदेड़ू प्रजापति, अवधेश पुत्र रमायन, सर्वेश पुत्र रामायन निवासीगण कुड़सर थाना हलधरपुर, थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा राजेश प्रजापति पुत्र बाबू लाल, सूबेदार बनवासी पुत्र लखन निवासीगण कमथरी थाना चिरैयाकोट मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।