शांति भंग की आशंका में 13 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 20.10.17 को थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा रामनयन पुत्र स्व0 रामप्यारे, लक्ष्मण पुत्र स्व0 गजाधर, राम सिंह पुत्र स्व0 सदरी,श्याम बहादुर पुत्र स्व0 निर्मल निवासीगण मुहम्मदाबाद सिपाह, अनिल भारती पुत्र किशुन निवासी कस्बा दोहरीघाट थाना दोहरीघाट, थाना घोसी पुलिस द्वारा दिलीप पुत्र जमुना, अश्वनी पुत्र दिलीप, सुनील, अनिल, सुशील पुत्रगण राजेन्द्र निवासीगण सरायसादी, कमलेश पुत्र रामषरीफ निवासी विक्कमपुर, रामप्रवेश, रामनिवासी पुत्रगण किशुन निवासीगण मझवारा थाना घोसी मऊ को धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।