शांति भंग की आशंका में 12 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानो द्वारा आज दिनांक 23/09/2017 को थाना घोसी पुलिस द्वारा किषन यादव पुत्र नन्दू यादव निवासी करवटिया थाना चकिया जनपद चन्दौली, सुनील राम पुत्र त्रिभुवन राम, सूरज भान राम पुत्र रग्घु निवासीगण रौजा सुल्तानपुर थाना चिरैयाकोट, राधेष्याम पुत्र विधिचन्द निवासी केरमा महरूपुर थाना घोसी, रामजीत पुत्र स्व0 विषंभर निवासी सबरहत थाना घोसी, थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा सनोज पुत्र सरजू, विकास पुत्र रामनाथ निवासीगण हरपुर थाना सरायलखन्सी, सोनू यादव पुत्र रामबचन, किषोरी राम पुत्र झूरीराम निवासीगण रकवारेडीह थाना सरायलखन्सी, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा सुरेन्द्र पुत्र तिलकधारी, लाल बिहारी पुत्र स्व0 श्रीपत निवासीगण जमीन नरौनी थाना मुहम्मदाबाद, सुनील कुमार पुत्र लाल चन्द निवासी धरौरा थाना रानीपुर मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।