शांति भंग की आशंका में 07 व्यक्ति व 02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 15.11.17 को थाना घोसी पुलिस द्वारा लक्ष्मण पुत्र लालजी निवासी जमीन उगाह थाना घोसी, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा समीम पुत्र अनवर, आसिफ पुत्र मुमताज निवासीगण हसनमख्खा अव्वल थाना कोतवाली, थाना मधुबन पुलिस द्वारा श्रीनरायण पुत्र स्व0 पौहारी निवासी, राजामल पुलिस सूर्यनरायण निवासीगण खीरीकोठा थाना मधुबन, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा सैठी पुत्र मोइनुद्दीन निवासी महरुपुर, सादाब खान पुत्र इसरार निवासी रसूलपुर थाना मुहम्मदाबाद को षांति भंग की आषंका में धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत व थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त यासिन पुत्र मजीद, समीम पुत्र यासिन निवासीगण युसुफाबाद थाना चिरैयाकोट को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।